kisan andolan amroha भारतीय किसान यूनियन चढूनी के द्वारा आज 12 से 2 बजे तक रोड जाम का कार्यक्रम था लेकिन जैसे ही किसान जिला अध्यक्ष भवन पर इकट्ठा हुए तो गजरौला इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह ने जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी के साथ सभी किसानो को भी जिला अध्यक्ष आवास मे नजर बंद कर दिया
kisan andolan नरेश चौधरी किसानों के साथ नारे लगाते हुए
पुलिस के साथ खींचा तानी करते हुए रोड कि तरफ जाने लगे गजरौला पुलिस ने बैरियर लगाकर सभी किसानों को रोक दिया और गिरफ्तार करके जिला अध्यक्ष आवास में फिर से नजर बंद कर दिया सुबह 6:00 से शाम 6:00 तक घर में ही नजर बंद कर दिए गए जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि बार-बार पुलिस हमें अपनी बात कहने से रोक रही है लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आदेश आने तक जिले के सभी किसानों को शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
kisan andolan जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि भारत सरकार से हमारी मांग MSP गारंटी कानून बनना चाहिए
स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू हो और किसानो के ऊपर जो कर्ज है वह माफ किया जाए 58बर्ष की उम्र के बाद किसानों को 10000₹ पेंशन मिलना चाहिए जब तक यह मांगे पूरी नहीं होती तब तक किस दिल्ली कूच करते रहेंगे रोड जाम करेंगे, टोल फ्री करेंगे कुछ भी करेंगे लेकिन मांगों को पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा
up crime:दो लाख की सुपारी देकर कराई गई थी बांकेलाल की हत्या….पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिला सचिव रवि चौधरी, तहसील अध्यक्ष संजीव चौधरी, अभिषेक चड्डा, सन्देश चड्डा, देव चौधरी, हिमांशु, जगदेव सिंह, रविंद्र सिंह, तस्लीम सैफी. नफीस मेवाती, जाकिर, चरण सिंह, सोनू यादव, समरपाल सिंह,