रुद्रप्रयाग। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून की टीम ने Kedarnath Yatra पर आए महाराष्ट्र के एक यात्री से एलएसडी ड्रग बरामद की है। आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Kedarnath Yatra से लौट रहे श्रद्धालु स्लाइड जोन में फंसे, SDRF ने किया रेस्क्यू
महाराष्ट्र का एक यात्री केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ था। इस दौरान फाटा चौकी के अंतर्गत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की। एक यात्री से 0.26 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद की।
Kedarnath Yatra छापेमारी में 0.26 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद हुई
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि सूचना पर फाटा चौकी के अंतर्गत एनसीबी की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि छापेमारी में महाराष्ट्र निवासी शशिकान्त के पास से 0.26 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद हुई है। बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपित ने ड्रग डाक या पार्सल के माध्यम से स्वयं के उपयोग के लिए मंगाई होगी।

