Kangana Ranaut किसान आंदोलन मामले में अदालत में नहीं हुईं हाजिर

अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद Kangana Ranaut 2020-21 के किसान आंदोलन पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में बृहस्पतिवार को एक सांसद/विधायक …

Read more

अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद Kangana Ranaut 2020-21 के किसान आंदोलन पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में बृहस्पतिवार को एक सांसद/विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में सुनवाई के लिये हाजिर नहीं हुईं।

 

 

 

 

वादी के वकील के अनुसार अदालत ने अब Kangana Ranaut को एक नोटिस जारी कर 24 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया है। यह मामला भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) के नेता गजेंद्र शर्मा ने दायर किया था।शर्मा ने आरोप लगाया था कि रनौत की टिप्पणियों ने उन किसानों का अपमान किया है, जो कृषि कानूनों (जो अब रद्द किए जा चुके) का विरोध कर रहे थे। मुकदमे में शर्मा ने आरोप लगाया कि रनौत ने किसानों को ‘‘खालिस्तानी’’ और हाल ही में ‘‘बलात्कारी’’ और ‘‘हत्यारे’’ कहा। शर्मा ने पहले कहा था, ‘‘हम उनके बयानों की निंदा करते हैं और हम जरूरत पड़ने पर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *