भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक Journalist पर एक कथित दुर्घटना के सिलसिले में दर्ज हुए मामले को लेकर पत्रकार विरोध में उतर आए हैं।
पूरा मामला पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया से जुड़ा है। राजधानी की कटारा हिल्स पुलिस ने Journalist पर फरियादी शेख अकील की शिकायत पर सड़क पर अपने वाहन से टक्कर मारने और बाद में मारपीट करने से जुड़ा मामला दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एफआईआर की जो प्रति सामने आई है,
DNPA Code of Ethics
उसमें जिसके खिलाफ शिकायत की गई है, उसका नाम ‘कुलदीप सिसाेदिया’ लिखा गया है। ऐसे में पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया की गिरफ्तारी ने पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में बहुत से Journalist आज कटारा हिल्स थाना पहुंचे और गिरफ्तारी का विरोध किया। पत्रकारों ने थाना परिसर में बैठकर भजन भी गाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी थाने पहुंचे।
दूसरी ओर कांग्रेस भी Journalist को पुलिस हिरासत में लेने के विरोध में उतर आई है। कांग्रेस ने इसे पुलिस की ओर से दबाव में की गई कार्रवाई बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने इसके विरोध में एक्स पर पाेस्ट करते हुए कहा, ”पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ कटारा हिल्स पुलिस द्वारा एक्सीडेंट के केस में अड़ीबाजी की झूठी एफआईआर दर्ज करने के बाद जेल भेजना साफ बताता है कि पुलिस ने दवाब में कार्यवाही की है, मेरी डीजीपी महोदय से मांग है कि इस मामले की तुरंत जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करें।”
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, ”पत्रकारों की आज़ादी पर भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र उजागर! भोपाल में पत्रकार कुलदीप सिंगरोलिया को आधी रात जबरन गिरफ्तार किया गया, जबकि जिस गाड़ी से एक्सीडेंट बताया जा रहा है, वह उनकी नहीं थी, न ही वह उसमें थे। फिर भी ग़ैर-जमानती धाराएँ लगाकर फँसाया गया।
कांग्रेस भी Journalist को पुलिस हिरासत में लेने के विरोध में उतर आई
भाजपा का असली चेहरा! एक तरफ भाजपा के नेता पत्रकार को जेल भिजवाने में लगे हैं, दूसरी तरफ भाजपा के ही नेता थाने में बैठकर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। यह दोहरा खेल किसके इशारे पर हो रहा है।”