रांची : Jharkhand के साहिबगंज जिले में आज सुबह एक रेल हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई है। एक खाली मालगाड़ी को कोयले से लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
नक्सली हताश हो चुके हैं क्योंकि उनके खिलाफ अभियान तेज़ हो रहा है: Jharkhand CM
ये घटना Jharkhand साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र पर स्तिथ फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी जब कि ललमटिया की ओर से जा रही कोयला लदे थ्रूपास मालगाड़ी ने इसे जोरदार टक्कर मार दिया। यह घटना अहले सुबह 3: 30 बजे हुई।
Jharkhand यह घटना अहले सुबह 3: 30 बजे हुई
इस घटना में दो लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 4 से 5 रेलकर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई है और एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौत के साथ-साथ सीआईएसएफ के जवान भी घायल बताए जा रहे हैं।