सहसवान में सर्राफ लूट का मामला:-लूट के विरोध में व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें,जल्द खुलासा करने की मांग

सहसवान में सर्राफ लूट का मामला:-लूट के विरोध में व्यापारियों ने बंद रखी अपनी दुकानें,जल्द खुलासा करने की मांग

पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ,लेकिन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी पुलिस

बदायूं।सहसवान कस्बे के सैफुल्लागंज रोड पर स्थित दुकान बंद कर स्कूटी से बेटे के साथ घर लौट रहे सराफ व्यापारी के साथ सोमवार शाम साढ़े छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने नकदी जेवरात सहित 8.50 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके विरोध में मंगलवार को क्षेत्र के सराफा व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी।साथ ही पुलिस से घटना का खुलासा करने की मांग की।

सहसवान नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी सर्राफ व्यापारी चंदन माहेश्वरी की सैफुल्लागंज रोड पर दुकान है।वह सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे दुकान बंदकर घर कर बेटे देवेंश के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे।सैफुल्लागंज रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

 

पीडित सर्राफ व्यापारी चंदन माहेश्वरी
पीड़ित सर्राफ व्यापारी चंदन उर्फ अभिनव

एक बदमाश ने सर्राफ के बेटे की कनपटी पर तमंचा तान कर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद व्यापारी से नकदी जेवरात से भरा बैग छीन लिया। सर्राफ ने बताया कि उनके बैग में 3.50 लाख की नकदी,दो किलो चांदी एवं 30 ग्राम सोने के आभूषण थे।व्यापारी के मुताबिक, करीब साढ़े आठ लाख रुपये की लूट हुई है।मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है,लेकिन अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।घटना के विरोध में सराफा व्यापारियों ने आज मंगलवार को अपनी दुकानें नहीं खोली।कोतवाली पहुंचकर पुलिस से खुलासे की मांग की।पुलिस ने जल्द ही खुलासा करने का आश्वसन दिया। एसपी देहात केके सरोज ने बताया कि तीन टीमें लगाई हैं।जल्द ही खुलासा कियारिपोर्ट – जयकिशन सैनी

Leave a Comment