नई दिल्ली। ISRO अध्यक्ष नारायणन ने गुरुवार को कहा कि इसरो इस साल के अंत तक 6.5 टन वजनी अमेरिकी सेटेलाइट ब्लूबर्ड-6 लांच करेगा। गौरतलब है कि जुलाई में इसरो द्वारा नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार मिशन (निसार) का सफल प्रक्षेपण किया गया था।
‘मैं इसरो का आभारी हूं, क्योंकि…’ स्पेस स्टेशन से Shubhanshu Shukla ने ISRO चीफ से क्या कहा?
नारायणन ने बताया, ब्लू बर्ड संचार उपग्रह है। हमें उपग्रह मिल गया है और हम इसके प्रक्षेपण के लिए काम कर रहे हैं। राकेट का निर्माण कार्य चल रहा है। हमारा लक्ष्य इस वर्ष के अंत से पहले इसे पूरा करना है। तारीख की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा उचित समय पर की जाएगी।
ISRO द्वारा नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार मिशन (निसार) का सफल प्रक्षेपण किया गया था
अमेरिका स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल द्वारा विकसित ब्लाक 2 ब्लूबर्ड संचार उपग्रह को भारत के सबसे शक्तिशाली राकेट एलवीएम3 के जरिये श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा।

