देहरादून। (IPS Transfer In Uttarakhand) शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। सचिव गृह शैलेश बगोली की ओर से जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय खेलों की तैयारी देख रहे अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा से सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान को महानिदेशक सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।