पंजाब हाल ही में सोशल मीडिया पर क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बातादें कि दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 64वें मुकाबले में PBKS vs DC) को 15 रनों से हरा दिया। इस हार से पंजाब के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावना कम हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट पर 213 रन बनाए। राइली रूसो ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 जबकि पृथ्वी शॉ ने 54 रन बनाए।
पंजाब की हार से चार टीमों को फायदा
आपको बताते चले कि किंग्स की हार से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सबसे बड़ा फायदा हुआ है। पंजाब के 13 मैच में 12 ही पॉइंट्स है और वह 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी। मुंबई के 13 मैच में 14 और आरसीबी के 12 मैच में 12 पॉइंट हैं। दोनों के पास अभी 16 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है। इस मैच में पंजाब को जीत मिलती है वह भी 16 पॉइंट्स तक पहुंच जाती। लेकिन उसकी हार से मुंबई और आरसीबी के रास्ते से बड़ा रोड़ा हट गया है।
ये भी पढ़े – सचिवालय
चेन्नई और लखनऊ के लिए अच्छी खबर
पंजाब पर दिल्ली कैपिटल्स की यह जीत चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी अच्छी खबर है। इन दोनों टीमों के 13-13 मैच में 15-15 पॉइंट हैं। ये दोनों टीमें अपने-अपने अंतिम मुकाबले हारने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है। अगर मुंबई और आरसीबी 16-16 पॉइंट तक भी पहुंच जाते हैं तो इन दोनों में से एक प्लेऑफ में जगह बना लेगी। अगर मुंबई और आरसीबी में से कोई एक टीम अपना एक भी मुकाबला हारती है तो चेन्नई और लखनऊ 15-15 पॉइंट पर ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
14 पॉइंट पर भी प्लेऑफ का टिकट संभव
अभी 14 पॉइंट पर भी एक टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है। अभी इसी वजह से पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स रेस में बनी हुई। अगर आरसीबी दो में से एक ही मैच जीत पाती है और मुंबई अपना अंतिम मैच हार जाती है तो दोनों के 14-14 पॉइंट होंगे। पंजाब, केकेआर और राजस्थान के पास भी 14 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com