Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस किसी से कम नहीं है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि फाइनल में हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली मुंबई की टीम धीरे धीरे फाइनल के करीब पहुंची नज़र आ रही है. वहीँ दूसरी ओर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली Mumbai Indians ने एलिमिनेटर ने लखनऊ को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. वहीं टीम के खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में भी किसी से पीछे नहीं हैं.
सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर
इतना ही नहीं एक तरफ Mumbai Indians टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव लगातार रन बना रहे हैं. दूसरी ओर स्पिनर पीयुष चावला धड़ाधड़ा विकेट ले रहे हैं. इस तरह से सूर्या ऑरेंज कैप और पीयुष चावला पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. Mumbai Indians सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर मौजूद है. वहीं, पीयुष चावला विकेट चटकाने में तीसरे नंबर पर हैं.
Mumbai Indians पीयुष चावला सूर्या ने पार किया 500 का आंकड़ा
आपको बतादें कि सूर्यकुमार यादव अब तक सीज़न में 15 मैचों की 15 पारियों में 41.85 की औसत और 183.78 के स्ट्राइक रेट से 544 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उन्होंने 58 चौके और 26 छक्के जड़े हैं. सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं.
ये भी पढ़े – सचिवालय
इतना ही नहीं उन्होंने 14 पारियों में 56.15 की औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल 722 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. गिल अब तक दो शतक लगा चुके हैं. वहीं पीयुष चावला अब तक 15 मैचों में 21.43 की औसत से 21 विकेट चटका चुके हैं.
Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील
आपको बतादें कि इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.76 की रही है. पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के पेसर मोहम्मद शमी 26 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं. इसके बाद गुजरात ही स्पिनर राशिद खान 25 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं. शमी ने इस दौरान 7.66 की इकॉनमी और राशिद खान ने 7.92 से रन खर्च किए हैं.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com