fbpx

जिले में 22 व 23 अगस्त को होंगे पारम्परिक कारीगरों के साक्षात्कार..

जिले में 22 व 23 अगस्त को होंगे पारम्परिक कारीगरों के साक्षात्कार..

बदायूँ। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद के पारम्परिक कारीगरों हेतु साक्षात्कार जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आंवला रोड सालारपुर बदायूँ में पूर्वान्ह 11.00 बजे से आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को ट्रेड दर्जी के साक्षात्कार तथा 23 अगस्त को ट्रेड दर्जी, हलवाई, लोहार, धोबी, बढई, कुम्हार, नाई एवं राजमिस्त्री के साक्षात्कार होंगे।
उन्होंने बताया कि पारम्परिक कारीगरों जैसे बढई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार, राजमिस्त्री, हलवाई, मोची एवं धोबी ट्रेड में 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूँ में आनलाईन आवेदन किया हो एवं आवेदनकर्ता अथवा उसके परिवार के किसी भी सदस्य ने पूर्व में इस योजना योजना में टूलकिट/मानदेय का लाभ नहीं लिया हो। ऐसे अभ्यर्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आंवला रोड सालारपुर बदायूँ में पूर्वान्ह 11.00 बजे से आयोजित किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को ट्रेड दर्जी के साक्षात्कार तथा 23 अगस्त को ट्रेड दर्जी, हलवाई, लोहार, धोबी, बढई, कुम्हार, नाई एवं राजमिस्त्री के साक्षात्कार होंगे। उन्होंने सभी अभ्यर्थी/आवेदकों को सूचित करते हुए बताया कि वह आवेदन पत्र में अपलोड किये गये अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्बन्धित उक्त तिथियों में होने वाले साक्षात्कार में भाग लेने का कष्ट करें।समर इंडिया..

Leave a Comment