Budaun Police: विमला देवी की हत्या के मामले में हजरतपुर थाने का दरोगा निलंबित..
महिला के साथ हुई मारपीट की थाने में तहरीर देने के बाद भी हल्का इंचार्ज ने नही की थी कोई कार्यवाई,
महिला को थाने से भगाकर,उल्टा उसके पति को थाने में बैठाया,पुलिस की कार्यशैली पर अब खड़े हो रहे सवाल
बदायूं। हजरतपुर थाना क्षेत्र के असफपुर निवासी विमला देवी की हत्या के मामले में एसएसपी ने हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक को निलंबित किया है।जांच में एसएसपी ने भी यह बात स्वीकार की है कि अगर समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती तो महिला की हत्या न होती।यह कार्रवाई सीओ की रिपोर्ट पर की गई है।
थाना क्षेत्र के गांव असफपुर निवासी विमला देवी पत्नी नन्कू के साथ छह अक्टूबर को आरिफ ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पिटाई की थी।इस मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।उल्टा महिला को भगा दिया था।इसके बाद 11 अक्टूबर को फिर से महिला को पीटा तो वह अपने पति के साथ थाने गई तो उसके पति को ही बैठा लिया था।हालत बिगड़ने पर महिला को बदायूं के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां 12 अक्टूबर की रात महिला की मौत हो गई थी।
इस मामले में पहले से ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए सीओ दातागंज को लगाया था। सोमवार को सीओ ने पूरी जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी थी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने दरोगा अनोज कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही सीओ ने जांच में माना कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो महिला की हत्या न होती।समर इंडिया…