पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डॉ0 राकेश सिंह ने थाना वजीरगंज व बिसौली थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डॉ0 राकेश सिंह ने थाना वजीरगंज व बिसौली थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण बदायूँ।डॉ0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली…

पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डॉ0 राकेश सिंह ने थाना वजीरगंज व बिसौली थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

बदायूँ।डॉ0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली द्धारा जनपद बदायूँ के थाना वजीरगंज व बिसौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक, आदि का मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न अभियान, महिला सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु स्थापित महिला हेल्पडेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही की जाये व महिला बीट कर्मियों द्वारा महिलाओं/बच्चों को नियमित रुप से जागरुक किया जायें।

महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखो को चेक कर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख करने तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के विवरण का रजिस्टर में स्पष्ट उल्लेख करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर लम्बित महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी रुप से कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाये।
थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतापूर्वक लिया जाये शिकायत का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया जाये । जनसुनवाई पोर्टल ( आईजीआरएस) पर लम्बित प्रार्थना पत्रों को समयावधि में निस्तारित किया जाये। ।
अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र गुण दोष के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये। भूमि विवाद सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किया जाये।आगामी त्यौहार (दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व छठ पूजा इत्यादि) को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाने पर दंगा निरोधक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित कर लिया जाये ।
त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस की सक्रियता बनाये रखने हेतु नियमित रूप से मुख्य बाजार/भीड़ भाड़ वाले स्थानों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी चेकिंग / फुट पैट्रोलिंग की जाये।थाना क्षेत्र में लगने वाले पटाखा बाजारों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जाये व अग्निशमन विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थलों पर अग्निशमन कर्मियों की तैनाती व अग्मिशमन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। थाना क्षेत्र में कही भी अवैध पटाखा भण्डारण न हो पाये यह भी सुनिश्चित कर लिया जायें।थाना परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव व थाने पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने हेतु थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *