नई दिल्ली। अप्रैल-मई, 2020 में पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ से बनी स्थिति के समाधान के लिए दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के नेतृत्व में होने वाली बैठकवर्किंग मेकानिज्म फार कंसलटेशन एंड कोआर्डिनेशन आन India-China border dispute (डब्लूएमसीसी) का 32वीं बैठक गुरुवार को नई दिल्ली में संपन्न हुई।
पिछले साढ़े चार वर्षों से जारी तनाव को समाप्त करने के लिए भारत और चीन के बीच 21 अक्टूबर को अंतिम सहमति बनी है। इस पर पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति चिंगफिंग ने भी हरी झंडी दे दी है। उक्त सहमति के बाद डब्लूएमसीसी की यह पहली बैठक है, जिसमें India-China border dispute से जुड़े अन्य मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ाई गई है। बैठक में भी अक्टूबर में बनी सहमति को लेकर बातचीत हुई और माहौल काफी सकारात्मक रहा है।