(बदायूँ में कांड) घटना के वक्त मौजूद था जावेद…पूछताछ में बताया सच, साजिद को लेकर किये चौंकाने वाले खुलासे
आरोपी जावेद ने पुलिस को बताई हत्या की वजह….बाजार से ख़रीदा था नया चाकू
आरोपी जावेद को हिरासत में लेने के बाद एसएसपी ने की प्रेसवार्ता
बदायूं। बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर के दो बेटों की हत्या के आरोपी जावेद से पुलिस अफसरों ने उझानी कोतवाली में बृहस्पतिवार गहन पूछताछ की। इसके बाद बदायूं में प्रेसवार्ता कर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है।कि जावेद घटनास्थल पर मौजूद था।पूछताछ में जावेद ने बताया कि उसका बड़ा भाई साजिद बच्चा न होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था।वह बच्चों से नफरत करता था और कई बार वह बच्चों को देखकर आक्रोशित हो जाता था।पूछताछ में यह भी पता चला है कि साजिद ने घटना वाले दिन भी चाकू खरीदा था।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)