पति की गैर मौजूदगी में चार बच्चों की मां को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया..

पति की गैर मौजूदगी में चार बच्चों की मां को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया.. पत्नी वापस करने के पति से मांग रहा है…

1688c83f 99c5 4e04 B179 5be0f0e50602

पति की गैर मौजूदगी में चार बच्चों की मां को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया..

पत्नी वापस करने के पति से मांग रहा है दो लाख रुपये

पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई तो उसने मुख्यमंत्री आईजीआरएस पर न्याय की लगाई गुहार

सहसवान।मामला थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम जौनेरा का हैं।जहां एक युवक पति की गैर मौजूदगी में चार बच्चों की मां को घर से वहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
पीड़ित पति ने जब उपरोक्त युवक से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह उसकी पत्नी को जब वापस करेगा जब वह उसे ₹200000 दे देगा अगर उसने ₹200000 नहीं दिए तो वह उसकी पत्नी से उसे किसी गंभीर मामले में जेल भिजवा देगा पीड़ित पति ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।परंतु पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया जिस पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री के पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए न्याय दिलाए जाने की मांगती है।
मुख्यमंत्री आईजीआरएस पर की गई शिकायत में उमर मोहम्मद फतेह मोहम्मद ने बताया कि जब वह घर से बाहर मजदूरी को गया हुआ था।घर पर उसकी पत्नी व बच्चे मौजूद थे उसके घर जलील पुत्र जान मोहम्मद खैरा कटरा थाना उहत जनपद बदायूं बहला-फुसलाकर मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़कर अपने साथ भगा ले गया पत्र में उमर मोहम्मद ने बताया कि उसकी पत्नी रजीना को डरा धमका कर मोबाइल पर कहा कि वह उस्मानपुर तक जा रही है यह कहते हुए उसने मोबाइल बंद कर लिया प्रार्थी ने जब उमर मोहम्मद के मोबाइल पर संपर्क किया तो उमर मोहम्मद ने कहा कि वह उसे अपनी पत्नी के बदले ₹200000 दे दे और अगर उसने ₹200000 नहीं दिए तो वह उसकी पत्नी से उसे किसी गंभीर अपराध में जेल भिजवा देगा यही नहीं वह मुझे जान से मार देने की धमकी दे रहा है।पीड़ित उमर मोहम्मद ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की पत्र में उमर मोहम्मद ने बताया कि उसके छोटे बच्चे हैं जिनके मां के बगैर रोते-रोते बुरा हाल है जब पुलिस ने उमर मोहम्मद की प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की तो उमर मोहम्मद में मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *