पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सहसवान तहसील क्षेत्र में वृक्षारोपण सघन अभियान कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
सहसवान। उत्तर प्रदेश सरकार के बृहद वृक्षारोपण संगठन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सहसवान तहसील क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय सहसवान तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय सहसवान द्वारा अपने क्षेत्र में पर्यावरण को सुरक्षित संरक्षित रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गए जिसमें लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विकासखंड कार्यालय सहसवान के खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार द्वारा विकासखंड कार्यालय क्षेत्र में 104 ग्राम पंचायत में 2200 पेड़ प्रति ग्राम पंचायत लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया जहां ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सेवक पंचायत सहायक आदि के सहयोग से अलग-अलग ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया गया।