गैस एजेंसी पार्टनरशिप में रिटायर्ड दरोगा ने प्रबंधक सहित तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराया अपराध पंजीकृत..

गैस एजेंसी पार्टनरशिप में रिटायर्ड दरोगा ने प्रबंधक सहित तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराया अपराध पंजीकृत.. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी बदायूं।पुलिस …

Read more

गैस एजेंसी पार्टनरशिप में रिटायर्ड दरोगा ने प्रबंधक सहित तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराया अपराध पंजीकृत..

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी

बदायूं।पुलिस उपनिरीक्षक पद से रिटायर हुए एक दरोगा ने दो सगे भाइयों तथा प्रबंधक सहित तीन लोगों के विरुद्ध गैस एजेंसी पार्टनरशिप में धोखाधड़ी करके लाखों रुपये हडपे जाने का आरोप लगाते हुए मामले की थाना सिविल लाइन में धारा 406,409,420,506 ,में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में रिटायर्ड उप निरीक्षक विनोद बाबू सक्सेना निवासी चित्रांश नगर बदायूं ने बताया की गैस एजेंसी पार्टनरशिप हेतु सचिन सागर विपिन सागर पुत्रगण देवेंद्र कुमार निवासी 120 शिवनगर रामपुर रोड सीबी गंज बरेली एचपीसीएल गैस प्रबंधक सेल्स ऑफिसर अमित कुमार सिंह पुत्र ना मालूम ऑफिस एचपीसीएल कार्यालय स्थित महालक्ष्मी टावर द्वितीयताल निकट गांधी उद्यान बरेली ने धोखाधड़ी करके गैस एजेंसी पार्टनरशिप के नाम पर कूट रचित दस्तावेज तैयार करके उपरोक्त लोगों ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली जब पीड़ित ने उनसे पैसे मांगे तो उपरोक्त लोगों ने जान से मार देने की धमकी दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *