बदायूँ में दो सभासदों पर 24 लाख रूपये के फर्जी चेक से बैनामा कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज..

बदायूँ में दो सभासदों पर 24 लाख रूपये के फर्जी चेक से बैनामा कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज.. बदायूं।चौबीस लाख का फर्जी चेक देकर…

Samar-india-300x291

बदायूँ में दो सभासदों पर 24 लाख रूपये के फर्जी चेक से बैनामा कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज..

बदायूं।चौबीस लाख का फर्जी चेक देकर जमीन का बैनामा कराने पर कोतवाली पुलिस ने दो सभासदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों सभासदों ने 48 लाख रुपये में प्लाट का बैनामा कराया था। मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों सभासदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा निवासी जफर आलम का कहना है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं। उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। उन्हाेंने एक साल पहले अपने भाई नवेद आलम को नाहर खां सराय में स्थित पैतृक संपत्ति की पॉवर ऑफ अटार्नी दे दी थी। उनके भाई ने 18 नवंबर 2023 को जमीन का बैनामा 48 लाख रुपये में सोथा और फरशोरी टोला निवासी सभासद मोहम्म्द नईम व फिरोज खान उर्फ पम्मी के नाम कर दिया। जबकि इस जमीन का सर्किल रेट काफी ज्यादा था। बावजूद इसके दोनों वार्ड सदस्यों ने उनके भाई पर मानसिक दबाव बनाकर जमीन का बैनामा करा लिया। वह उस दौरान मौके पर मौजूद नहीं थे। बैनामे के दौरान 24 लाख रुपये का चेक दे दिया तथा 24 लाख रुपये का दूसरे चेक बाद में देने को कहा। चेक जब बैंक में लगाया तो पता चला कि वह फर्जी है। पुलिस के न सुनने पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री दरबार में की गई। जिस पर पुलिस ने बुधवार को दोनों सभासद के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *