IMD Monsoon Update: मानसून को लेकर मौसम विभाग ने का बड़ा अपडेट

हाल ही में सोशल मीडिया पर मौसम विभाग की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे देशभर में लोगों को गर्मी ने…

हाल ही में सोशल मीडिया पर मौसम विभाग की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे देशभर में लोगों को गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने मॉनसून पर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार केरल में मॉनसून की एंट्री देरी से होनी है. आइए जानते हैं IMD ने किस तारीख में मॉनसून की एंट्री की बात कही है.

मॉनसून ले सकता है 04 जून तक एंट्री

वहीँ दूसरी ओर मई की गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. इस बीच अब लोगों को मॉनसून की बारिश का इंतजार है. हालांकि, मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर परेशान करने वाली जानकारी सामने रखी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मॉनसून थोड़ी देरी से आ सकता है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल मॉनसून 04 जून तक एंट्री लेगा.

ये भी पढ़े – सचिवालय

29 मई को पिछले साल मॉनसून की एंट्री हो गई थी

आपको बताते चले कि आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून को केरल में प्रवेश करता है. हालांकि, इस बार मॉनसून के केरल में प्रवेश करने की तारीख 04 जून बताई जा रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को जो जानकारी दी उसके मुताबिक, केरल में मॉनसून की शुरुआत सामान्य से चार दिन की देरी पर होगी. पिछले साल मॉनसून ने केरल में जल्दी एंट्री ली थी. 29 मई को पिछले साल मॉनसून की एंट्री हो गई थी. इससे पहले साल 2021 में मॉनसून की एंट्री 03 जून को हुई थी. वहीं, 2020 में मॉनसून की एंट्री जून 01 को हुई थी.

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

भारत में हो सकती है इस साल सामान्य बारिश दर्ज

जी हाँ आपको बताते चले कि मौसम विभाग ने पिछले महीने बताया था कि इस साल भारत में सामान्य बारिश होनी है. अल-नीनो के बावजूद भी इस साल भारत में सामान्य बारिश दर्ज की जाएगी. पिछले महीने मौसम विभाग ने जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक, मॉनसून के दौरान 96% औसत वर्षा की भविष्यवाणी है. हालांकि, इसमें 5% कम या ज्यादा का अंतर हो सकता है. इस दौरान सामान्य बारिश देखने को मिल सकती है जबकि अगस्त-सितंबर में मॉनसून का दूसरा भाग पर अल-नीनो का प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान बारिश सामान्य से कम रहने की उम्मीद है.

मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *