गहने पहनकर नगर में घूम रही हो ₹5000 का चालान होगा..

गहने पहनकर नगर में घूम रही हो ₹5000 का चालान होगा.. धमकी देकर तथाकथित पुलिस कर्मियों ने कॉलोनी में रोका ई-रिक्शा,क्लर्क महिला से लाखों रुपये…

गहने पहनकर नगर में घूम रही हो ₹5000 का चालान होगा..

धमकी देकर तथाकथित पुलिस कर्मियों ने कॉलोनी में रोका ई-रिक्शा,क्लर्क महिला से लाखों रुपये के जेवर लेकर हुए फरार

शहर के बीचो-बीच दिन दहाड़े हुई ठगी से शहर में हड़कंप,अज्ञात ठगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।नगर घनी बस्ती बीच ई-रिक्शा पर सवार होकर राजकीय महाविद्यालय जा रही महिला किर्लक से बाइक पर सवार पुलिस की वर्दी पहने दो युवकों ने ई-रिक्शा रोक लिया रोक कर महिला से कहा कि तुम यह जेवर पहनकर शहर में घूम रही हो तुम्हारा चालान होगा चालान के रूप में तुम्हें ₹5000 का आर्थिक दंड देना होगा जिस पर महिला डर गई और अपने गहने उतरकर बैग में रखने लगी तो उपरोक्त बाइक सवार तथाकथित पुलिस कर्मियों ने अपने पास से एक सफेद कागज देकर महिला से कहा कि इसमें अपने जेवर रख लो सुरक्षित रहेंगे महिला ने जेवर उपरोक्त लोगों को दे दिए।

जिस पर उपरोक्त लोगों ने नकली जेवर रखकर महिला को वापस कर दिए महिला ने कुछ दूर जाकर जब देखा तो उपरोक्त नकली थे उसे एहसास हुआ की तथाकथित पुलिस कर्मियों ने उसके ठगी कर ली पीड़िता ने घर पहुंच कर मामले की जानकारी परिजनों को दी तथा तथा कथित पुलिस कर्मियों को इधर-उधर तलाश किया परंतु वह नहीं मिले तब पीड़ित महिला क्लर्क के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ठगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है दिनदहाड़े नगर की आबादी के बीच ठगी की घटना से नगर में हड़कंप मच गया है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नगर के मोहल्ला कृष्णापुरी फ्लाईओवर के नीचे निवासिनी प्रियंका पुत्री जितेंद्र कुमार राजकीय महाविद्यालय में क्लर्क पद पर तैनात हैं वह ई-रिक्शा में सवार होकर महाविद्यालय जा रही थी की इसी बीच भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय मोहल्ला पटियाली सराय में पीछे से बाइक पर सवार दो लोग जो सफेद शर्ट खाकी पेंट तथा टोपी लगाए हुए थे पुलिसकर्मी लग रहे थे।

उन्होंने ई रिक्शा रुकवा लिया रुकबाने के उपरांत उसने कहा की नगर में बदमाशों का आतंक है आप जेवर पहनकर घूम रही हो आप पर ₹5000 का जुर्माना लगेगा महिला ने तत्काल अपने हाथ से चार सोने की चूड़ी तथा सोने की अंगूठी उनके सामने ही निकाल कर अपने बैग में रख ली।जिस पर उपरोक्त लोगों ने अपने पास से एक सफेद कागज निकाल कर कहा लो इसमें हम रख दें आपकी जेवर सुरक्षित रहेंगे इतने रहते ही उपरोक्त लोगों ने मेरे जेवर अपने पास से कागज लगाकर मुझे वापस कर दिए मैं वहां से महाविद्यालय की ओर चली आई बीच रास्ते में मैंने अपने जेवर चेक किया तो उसमें सोने की चूड़ी के स्थान पर पीतल की चूड़ी थी सोने की अंगूठी नहीं मिली मैं तत्काल घर वापस लौटी मामले की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने उपरोक्त ठगो को तुरंत इधर-उधर तलाश किया परंतु वह नहीं मिले तब पीड़िता ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर मामले की रिपोर्ट दर्ज की जाने की इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी।

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *