fbpx

टैरिफ पर Trump का जवाब: कनाडा को अमेरिका में मिला दो!

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की। मगर इस दौरान ट्रंप ने ट्रूडो को ऐसा ऑफर दे दिया, जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो से कहा कि अगर 25 फीसदी टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था को खतरा है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दीजिए। भले ही डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात मजाक में कही। मगर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के मुंह से निकली इस बात के अपने मायने हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे मजाक के रूप में नहीं ले रहे हैं।
हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप से मार-ए-लागो में मिले। यह मुलाकात ट्रंप के कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद हुई। फॉक्स न्यूज के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर पर जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि 25 फीसदी टैरिफ का प्रस्ताव कनाडा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा।

Leave a Comment