icc awards 2023 वनडे वर्ल्डकप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अब आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया है वनडे वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था अब आईसीसी ने उन्हें पिछले साल के वनडे का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्डकप 2023 का खिताब जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस को icc awards 2023 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया कमिंस को आईसीसी ने टेस्ट कप्तान भी चुना था पिछले साल के लिए रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान चुना गया था
साल 2023 का सबसे बड़ा सम्मान icc awards 2023 पैट कमिंस को मिला उन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता
इसके लिए उन्होंने अपने ही देश के ट्रेविस हेड भारत के विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को पछाड़ा कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जीत दिलाई थी और छठी बार वर्ल्डकप का चैंपियन भी कंगारुओं को बनााया साल 2023 में कमिंस ने शानदार कप्तानी के अलावा 24 मैचों में 59 विकेट चटकाए और 422 रन भी बनाए icc
icc awards 2023 विराट कोहली ने 2022 में अपनी शानदार वापसी को 2023 में भी जारी रखा
जहां उन्होंने वनडे में कमाल की बल्लेबाजी की नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने वर्ल्डकप की 11 पारियों में से नौ में कम से कम अर्धशतक जमाया और कुल 765 रन बनाए मेंस क्रिकेट वर्ल्डकप के एक संस्करण में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है कोहली ने टूर्नामेंट को 95.62 के औसत और 90.31 के स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जड़ा गया शतक भी शामिल है वर्ल्डकप में उन्होंने कुल तीन शतक लगाए Mumbai Indians की पोस्ट से हटा रोहित शर्मा का फोटो तो फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला अपना गुस्सा
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com