Ias Ips love story: ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई एक और लव स्टोरी शादी में बदल गई है।
(IAS IPS)आईएएस अफसर युवराज मरमट और आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका शादी के बंधन में बंधन गए हैं। दोनों बेहद सादगी के साथ कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंधे। बताया जा रहा है कि इस कपल की शादी महज 2000 रुपये में हो गई। शादी में दो फूल मालाएं, मिठाई और कोर्ट फीस मिलाकर कुल 2 हजार रुपये का खर्च आया। आज जहां लोग शादी ब्याह में लाखों करोड़ों खर्च करते हैं, वहां इस कपल ने सादगी से विवाह की एक अनूठी मिसाल पेश की है।
IAS IPS रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मौके पर नवदंपति को बधाई दी।
जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने भी नवविवाहित अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने युवराज मरमट और पी. मोनिका को मैरिज सर्टिफिकेट सौंपा।
IAS IPS आईएएस युवराज मरमट 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं।
वे मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिले के मलारना चौड़ के निवासी हैं। युवराज ने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उनके पिता सीताराम सेवानिवृत उप निदेशक जन संपर्क अधिकारी हैं। 2013 में उन्होंने गेट एग्जाम भी पास कियाी था। इसके बाद उन्होंने इंडियन ऑयल और बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) में भी काम किया।
इस बीच उन्होंने यूपीएससी का इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम भी पास किया।
इसके बाद उन्होंने जॉब करते हुए यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी की और छठवें प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 458वीं रैंक पाकर आईएएस अधिकारी बने। युवराज ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज के छह प्रयासों में 4 बार मेन्स दिया। 2 बार इंटरव्यू दिए। 2016 में पहला अटेमप्ट दिया था। यूपीएससी सिविल सेवा 2021 में उन्होंने मेन्स में 772 अंक, इंटरव्यू में 154 अंक हासिल किए थे।
तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी मोनिका ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 637वीं रैंक हासिल की थी।
उन्होंने मेन्स में 715 और इंटरव्यू में 179 मार्क्स हासिल किए थे। मौनिका ने फार्माकॉलोजी की पढ़ाई की है। आपको बता दें कि आईएएस कैडर रूल्स के नियम 5(2) के मुताबिक कोई भी अधिकारी विवाह के आधार पर इंटर कैडर ट्रांसफर का ऑप्शन चुन सकता है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com