पति शराब पीकर अबोध बच्चों को कर रहा था प्रताड़ित..

पति शराब पीकर अबोध बच्चों को कर रहा था प्रताड़ित.. पत्नी ने किया विरोध तो मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर निकाला जेठ तथा…

पति शराब पीकर अबोध बच्चों को कर रहा था प्रताड़ित..

पत्नी ने किया विरोध तो मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर निकाला

जेठ तथा पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।थाना बिसौली के ग्राम नागपुर भानपुर निवासी एक महिला को अबोध दो पुत्रों को शराबी पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने का विरोध करना भारी पड़ गया पति ने जेठ के साथ दोनों पुत्र छीनकर मारपीट कर घर से धक्के देकर बाहर कर दिया|पीड़िता ने थाना बिसौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपी जेठ तथा पति के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज का जांच प्रारंभ कर दी है।
को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता सुमन पत्नी विनोद ने बताया कि उसका पति विनोद शराबी है तथा शराब पीकर परिजनों के साथ उसको उसके पुत्रों को प्रताड़ित करता रहता है बीती रात 11:00 के लगभग उसका पति उसके दोनों अबोध पुत्रों को प्रताड़ित कर रहा था जिसका उसने जब विरोध किया तो पति विनोद ब जेठ दयाराम उसके साथ मारपीट की तथा धक्के देकर दोनों बच्ची छीन लिए और उसे घर से बेघर कर दिया|

पीड़िता ने थाना कोतवाली बिसौली पहुंच कर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की फरियाद की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है पीडता का कहना है कि उसका पति शराबी है उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है वह पूर्ण रूप से बेसहारा है उसके परिवार को उसका जेथ बा उसके परिजन खुशहाल नहीं देखना चाहते जिसके कारण वह उसके पति से उसे हमेशा प्रताड़ित कराते रहते हैं|

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *