इस्लामनागर में पटाखों के अवैध भंडार में धमाके से ढहा घर,बहू,नाती की गई जान….आतिशबाज पिता-पुत्र पर रिपोर्ट

इस्लामनागर में पटाखों के अवैध भंडार में धमाके से ढहा घर,बहू-नाती की गई जान….आतिशबाज पिता-पुत्र पर रिपोर्ट

बदायूँ।इस्लामनगर कस्बे में पटाखों के अवैध भंडारण में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने मकान मालिक अख्तर अली और उसके पिता असगर अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।थाना पुलिस ने मौके से पटाखे और अनार के अवशेष भी बरामद किए हैं।

कल सोमवार को दोपहर करीब सवान तीन बजे अख्तर अली के मकान में पटाखों के अवैध भंडारण में धमाका हो गया था। जिससे दो मंजिला मकान और दुकान ध्वस्त हो गई थी। हादसे में अख्तर की पत्नी और बेटे की मौत हो गई थी और दो बेटियां बाल बाल बच गईं। डीएम मनोज कुमार ने एसडीएम बिल्सी को घटना की जांच जांच सौंपी है।इस्लामनगर पुलिस ने एसआई मुनेंद्र कुमार की तहरीर पर आतिशबाज अख्तर अली और उसके पिता असगर के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 3,4,5 और गैर इरादतन हत्या व समाज के लिए नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

Leave a Comment