होम्योपैथी की यूपेटोरियम परफोलिएटम दवा डेंगू से बचाव व इलाज दोनों में कारगर:-डॉ अमोल गुप्ता
सहसवान। सहसवान नगर स्थित डॉ रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल की ओपीडी व आईपीडी में भी डेंगू व बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।डेंगू के इलाज व रोकथाम में होम्योपैथी दवा यूपेटोरियम परफोलिएटम बेहद कारगर है।यह प्लेटलेट्स बढ़ाने में भी काफी बेहतर है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रीस्वॉल्ड जर्मनी शिक्षा प्राप्त डॉ अमोल ने साथ ही यह बताया कि होम्योपैथी में डेंगू के इलाज व प्लेटलेट्स बढ़ाने वाली दवा मौजूद है। यूपेटोरियम परफोलिएटम डेंगू होने से पहले भी ली जा सकती है।डेंगू होने के बाद भी यह दवा मरीजों को दी जा रही है।डॉ रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल में यह दवा मुफ्त में मिल रही है।प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कैरिका पपाया और टिनोस्पोरा कॉर्डिफोलिया दवाएं भी अच्छी है।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

