होम्योपैथी के पास है आपका नशा उतारने वाली ये दवाई, होली पर खूब बिकती है- डॉ. अमोल गुप्ता

होम्योपैथी के पास है आपका नशा उतारने वाली ये दवाई, होली पर खूब बिकती है- डॉ. अमोल गुप्ता

सल्फर एक होम्योपैथी दवा है जो कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने में इस्तेमाल होती है. इसके साथ ही इस दवा का इस्तेमाल शराब का नशा उतारने और उसकी लत से छुटकारा दिलाने में भी किया जाता है.

होली का समय चल रहा है, ऐसे में आपको ऐसे कई लोग मिलेंगे जो ज्यादा ड्रिंक करने की वजह से अपने होश में नहीं रहेंगे. कई लोग तो इतना ड्रिंक कर लेते हैं कि वह सही से खड़े भी नहीं हो पाते. कितनी बार तो इन पीने वाले लोगों की वजह से पूरे परिवार की होली खराब हो जाती है. हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा. हम आज आपके लिए होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अमोल गुप्ता से हुई बातचीत के आधार पर कुछ ऐसी दवाईयों की जानकारी लेकर आए हैं, जो नशा उतारने के काम में आती हैं. तो चलिए आज आपको इन्हीं दवाईयों की जानकारी देते हैं.

पहली दवा है नक्स वोमिका:-यह दवा ऐसे तो नशा उतारने के काम में आती ही है, लेकिन इसका असली काम शराब की लत को छुड़ाना है. अगर आप शराब पीने के आदी हैं और आपको इसकी लत लग चुकी है तो ये दवा आपके काम की है. यह दवा जैसे ही आप लेना शुरू करते हैं…वैसे ही आपका मन शराब से हटने लगता है।

सल्फर भी है काम का:-सल्फर एक होम्योपैथी दवा है जो कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने में इस्तेमाल होती है. इसके साथ ही इस दवा का इस्तेमाल शराब का नशा उतारने और उसकी लत से छुटकारा दिलाने में भी किया जाता है. इस दवा का इस्तेमाल खास तौर से तब किया जाता है जब शराब से आपके लिवर पर प्रभाव पड़े. लिवर पर शराब का ज्यादा प्रभाव ना हो इसीलिए सल्फर का इस्तेमाल किया जाता है.

तीसरे नंबर पर है नेट्रम मुर:-नैट्रम म्यूरिएटिकम होम्योपैथिक दवा है जिसे आमतौर पर टेबल सॉल्ट या सोडियम क्लोराइड के रूप में जाना जाता है। जब हम नमक का होम्योपैथिक विधि से पोटेंटाइजेशन करते हैं तब यह दवा तैयार होती है।यह जैसे ही आपके शरीर में जाती है वैसे ही यह रक्त कोशिका उत्पादन शुरू कर देती है इसके साथ ही ये सेलुलर विनियमन, और एल्बमिन उत्पादन में भी मदद करती है. यह दवा आपके लिए तब ज्यादा कारगर साबित होती है जब आप डिप्रेशन की अवस्था में शराब पीने के आदि हो जाते हैं.

इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

डॉ0 रामनिवास गुप्ता हॉस्पिटल रोडवेज बस स्टैंड के सामने सहसवान (बदायूँ)                                                                                         

Leave a Comment