Meerut में स्कूलों में शनिवार को अवकाश, ठंड और बारिश के कारण

मेरठ। Meerut जिले में सुबह से लगातार हो रही बरसात व सर्दी के चलते जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी…

मेरठ। Meerut जिले में सुबह से लगातार हो रही बरसात व सर्दी के चलते जिलाधिकारी दीपक मीणा ने नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में शनिवार को अवकाश की घोषणा की है। बीएसए आशा चौधरी ने डीएम के निर्देश पर आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि जिले के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 28 दिसंबर को अवकाश रहेगा।साथ ही परिषदीय विद्यालय में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर संपन्न कराई जाएंगी। बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई विद्यालय शनिवार को खुला मिले तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

 

 

 

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने के निर्देश
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों को कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक आनलाइन पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व उनके अभिभावकों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम जनवरी माह में भारत मंडपम नई दिल्ली में किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए गत 14 दिसंबर से आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराए जाएं।

 

 

 

 

सहारनपुर में भी कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद
सहारनपुर में कड़ाके की ठंड और रिमझिम बरसात के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को जिले के सभी कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा सुमन एवं बीएसए कोमल ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर शनिवार को जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार जो स्कूल कक्षा 10 और 12 तक संचालित हैं, उनमें भी कक्षा आठ तक अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *