fbpx

Hindi News : शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे अजित पवार गुट के नेता

Hindi News : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच बड़ी खबर है. रविवार (16 जुलाई) को अजित पवार और उनके गुट के कई नेता शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. इनमें प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हैं. यह मुलाकात वाईबी च्वहाण सेंटर में हुई है.

Hindi News : इन सभी मंत्रियों ने की मुलाकात

प्रफुल्ल पटेल,अजित पवार,छगन भुजबल,अदिती तटकरे,हसन मुश्रीफ,धनंजय मुंडे
दिलीप वल्से पाटिल,संजय बनसोडे,सुनिल तटकरे

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

Hindi News : अजित पवार अपनी चाची से मिलने भी गए थे

वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि अजित पवार अपनी चाची से मिलने भी गए थे. इसके बाद उन्होंने बताया था कि इस दौरान वहां पर शरद पवार और सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा है कि हम परिवार को महत्व देते हैं, यह मेरे माता-पिता ने सिखाया है. उन्होंने कहा कि मुझे अपने परिवार से मिलने का अधिकार है और मेरी चाची अस्पताल में भर्ती हैं इसलिए उनसे मिलने गया था.

Hindi News

Hindi News : बीजेपी की गठबंधन सरकार में शामिल हो गए

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार ने उन्हें शिक्षा विभाग के संबंध में एक लेटर भी दिया था, जो 2021-22 का है. उन्होंने कहा कि शरद पवार उनके लिए प्रेरणास्त्रोत और आदरणीय भी हैं. 2 जुलाई को अजित पवार और उनके गुट के कई विधायक महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद से चाचा-भतीजे के बीच पार्टी पर कब्जे की लड़ाई शुरू हो गई है.

ये भी पढ़े – सचिवालय

Hindi News : शरद पवार की पत्नी को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी

आपको बताते चले कि 5 जुलाई को दोनों गुटों ने बैठक कर शक्ति प्रदर्शन किया था. इस बगावत के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी. शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को बीते शुक्रवार को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उनसे मुलाकात के लिए ही अजित उनके घर गए थे. वहीं, अजित गुट के छगन भुजबल ने भी प्रतिभा पवार के स्वास्थ्य के लिए कामना की.

Leave a Comment