उसावां में पीआरवी पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिला हेड कांस्टेबल,

उसावां में पीआरवी पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिला हेड कांस्टेबल, उसावां।सीओ दातागंज की चेकिंग में पीआरवी 1303 पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुपस्थित मिला।सीओ ने…

उसावां में पीआरवी पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित मिला हेड कांस्टेबल,

उसावां।सीओ दातागंज की चेकिंग में पीआरवी 1303 पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुपस्थित मिला।सीओ ने उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को लिखा है।बाद में उन्होंने उसावां थाने पहुंचकर उसका निरीक्षण किया।

रविवार दोपहर सीओ दातागंज केके तिवारी उसावां थाने आ रहे थे। रास्ते में रुखाडा पुलिया मोड़ पर पीआरवी 1303 खड़ी थी। उसे देखकर सीओ ने अपनी गाड़ी रुकवा ली और पीआरवी 1303 को जाकर देखा। पूछने पर पता चला कि हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार उस पर तैनात है लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं मिला।सीओ ने बताया कि सिपाही के खिलाफ कार्रवाई कराने को एसएसपी को पत्र लिखा गया है।बाद में उन्होंने उसावां थाने पहुंचकर निरीक्षण किया।थाने में महिला कांस्टेबल अर्चना राजपूत महिला हेल्प डेस्क पर तैनात थी। उन्होंने महिला और पुरुष आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया।ऑफिस को भी देखा। बाद में उन्होंने एसओ मान बहादुर सिंह से लंबित विवेचनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उपनिरीक्षक इंद्रदेव सिंह, रामानंद गिरि, अनोज कुमार मौजूद मिले। उन्हें मुकदमों से संबंधित दिशा निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *