बाजार से सामान खरीदने के लिए आते जाते करता है छेड़खानी..

बाजार से सामान खरीदने के लिए आते जाते करता है छेड़खानी.. विरोध किया तो आरोपियो ने घर में घुसकर की मारपीट तथा कपड़े फाड़े दो…

0e71ca0f Fff3 4f29 8c99 0f846a7e382d

बाजार से सामान खरीदने के लिए आते जाते करता है छेड़खानी..

विरोध किया तो आरोपियो ने घर में घुसकर की मारपीट तथा कपड़े फाड़े

दो सगे भाइयों के विरुद्ध मामला थाना कोतवाली में दर्ज

बदायूं।नगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में दो युवतियां घरेलू सामान खरीदने के वास्ते जब बाजार गई थी तो आरोपियों ने उनके साथ छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी युवतियों ने जब विरोध किया तो मौका पाकर आरोपी घर में घुस गए तथा युवतियां के साथ मारपीट प्रारंभ कर दी व उनके कपड़े फाड़ दिए इस पर भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने घर में तोड़फोड़ करते हुए बिजली मीटर को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया पीड़ित युवतियों की सास ने मामले की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दो सगे भाइयों के विरुद्ध दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में सास ने बताया की दोनों बहुएं जब भी बाजार में सामान खरीदने जाती हैं मोहल्ले के ही दो सगे भाई उनका पीछा करते हैं उनके साथ अभद्र व्यवहार व छेड़खानी करते हैं जब दोनों युवतियों ने उनका विरोध किया तो आरोपी घर में घुस गए और उनके साथ छेड़छाड़ मारपीट प्रारंभ कर दी तथा उनके कपड़े भी फाड़ दिए हमलावरों का गुस्सा जब भी शांत नहीं हुआ तो उन्होंने घर में कई सामान की तोड़फोड़ कर दी तथा घर में लगा हुआ बिजली का मीटर लाठी डंडों एवं लोहे की रातों से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया मौके पर तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंच गई तब तक हमलावर भागने में सफल हो गए आरोप है दोनों आरोपी भाई जंगले में बैठकर दोनों युवतियां के साथ ताका झांकी करते रहते हैं।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी भोला ,पवन के विरुद्ध भारतीय संविधान की धारा 333, 76, 352, 324(4) 324(5) नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *