Hathras। तीन महीने पहले डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने चार्जशीट में कृतार्थ के साथ हॉस्टल में ही रहने वाले मथुरा निवासी छात्र को दोषी माना है। उसका स्कूल में मन नहीं लगता था। घर जाना चाहता था। मोबाइल फोन पर वीडियो देखा कि कोई छात्र मर जाए तो स्कूल बंद हो जाता है। इसी के चलते उसने कृतार्थ का गमछे से गला घोंट दिया।
पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। बलि के लिए हत्या की कहानी विवेचना में झूठी साबित हुई है। न्यायालय ने जेल भेजे गए विद्यालय संचालक समेत पांच लोगों को जमानत दे दी है।
छात्र की गला घोंटकर की गई थी हत्या
नोएडा की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर श्रीकृष्ण का नौ वर्षीय बेटा कृतार्थ इसी स्कूल के छात्रावास में रहता था। 23 सितंबर की सुबह पांच बजे योग सिखाने वाले शिक्षक ने सभी बच्चों को दूसरी मंजिल से नीचे योग करने के लिए बुलाया तो कृतार्थ नीचे नहीं आया। जब उसे उठाने के लिए सब ऊपर पहुंचे तो बच्चा अचेत पड़ा हुआ था। छात्र की गला घोंटकर हत्या की गई थी।