चंडीगढ़ : मंगलवार (16 अप्रैल) को दुर्गाष्टमी को देखते हुए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के वक्त में बड़ा बदलाव किया गया है जिसके चलते प्रदेश के सभी स्कूल 2 घंटे की देरी से मंगलवार को खुलेंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है.
मंगलवार को स्कूलों के लिए जारी किए गए आदेश के मुताबिक दुर्गाष्टमी पर सभी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 2.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे. अगर सामान्य दिनों की बात करें तो स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक लगते हैं. दुर्गाष्टमी के त्यौहार को देखते हुए दो घंटे की विशेष छूट छात्रों की दो गई है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने ये आदेश राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों समेत बाकी को जारी कर दिए हैं. शिक्षा निदेशालय के जारी आदेशों के अनुसार सभी स्कूली छात्रों और टीचर्स के लिए समय का बदलाव एक समान रहेगा जिससे साफ है कि टीचरों और छात्रों को एक ही समय पर स्कूल पहुंचना होगा. जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ स्कूलों में इस सूचना को पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे ये संदेश सब स्कूलों तक पहुंच जाए.
शास्त्रों के मुताबिक कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है. नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं की पूजा की जाती है. माना जाता है कि कन्या पूजन से मां दुर्गा जल्द प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. दुर्गाष्टमी पर मंगलवार की सुबह 7.51 बजे से 10.41 बजे तक मां दुर्गा की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त बताया गया है. जबकि दोपहर को 1.30 बजे से 2.55 बजे तक कन्या पूजन किया जा सकता है.