Haryana Politics : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बहुमत का दावा किया है. उन्होंने एक बार फिर से कहा है कि राज्य में नायब सिंह सैनी की सरकार अल्पमत में आ गई है.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायकों की संख्या गिनवाते हुए कहा कि कांग्रेस के 30, जेजेपी के 10, निर्दलीय 3 हैं. इसके साथ ही उन्होंने बलराज कुंडू और अभय चौटाला को मिलाकर कुल 45 विधायकों की संख्या बताई है. साथ ही विधायकों के परेड कराने की भी बात कही है.
https://x.com/ANI/status/1788526104178782517
Haryana News : वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से इस्तीफा मांगा है. इसके साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है. विपक्ष के नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के सचिव शादी लाल कपूर ने हरियाणा राजभवन को पत्र लिखकर राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर राज्यपाल से समय मांगा है. इसके लिए राज्यपाल से 10 मई को वक्त देने का अनुरोध किया गया है.
आपको बताते चले कि हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के नायब सिंह सैनी सरकार से समर्थन वापसी के ऐलान के बाद जननायक जनता पार्टी भी एक्टिव नजर आ रही है. जेजेपी ने राज्यपाल बंडारू दत्रातेय को चिट्ठी लिखकर राज्य की मौजूदा सियासी हालात पर उचित फैसला लेने का अनुरोध किया है. जेजेपी नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को भेजे पत्र में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया है.
Haryana News Source
Samsung Galaxy F54 5G में मिल रहा दमदार कैमरा और शक्तिशाली प्रोसेसर, जानिए कीमत