चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. जीत में कमी न रहे इसको लेकर पार्टी अभी से रणनीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी अपनी टीम को मजबूत करने के काम में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि संगठन में लगातार फेरबदल करते हुए नियुक्तियां की जा रही हैं. हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार फिर से पार्टी के विभिन्न मोर्चों में नई नियुक्तियां की है.
हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा की नई टीम घोषित: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा किसान मोर्चा की नई टीम का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया गया है. किसान मोर्चा की नई टीम में कई चेहरों को शामिल किया गया है.
हरियाणा बीजेपी एससी मोर्चा की नई टीम का ऐलान: इसके अलावा, बीजेपी एससी मोर्चा की नई टीम भी घोषित की गई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की तरफ से सभी 22 जिलों के जिला प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है.
बीजेपी किसान मोर्चा नई टीम में 7 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें गुरुग्राम से बेगराज यादव, सोनीपत से फूल खर्ब, करनाल से अत्तर सिंह संधू, कुरुक्षेत्र से मंदीप वर्क, फरीदाबाद से बलदेव अलावलपुर, अंबाला से जसमेर राणा, सिरसा से शीशपाल कंबोज, यमुनानगर से आनंद गुज्जर कोका नाम शामिल है. वहीं, 2 प्रदेश महा मंत्री वीरेंद्र यादव गुरुग्राम से और सोनीपत से सुनील वत्स हैं. इसके अलावा 8 लोगों को प्रदेश सचिव बनाया गया है.
इससे पहले भी गुरुवार, 1 फरवरी को ही भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने संगठनात्मक दायित्वों की नियुक्ति की थी. इसमें मोहन लाल बडौली (प्रदेश महामंत्री) को 8 जिले का इंचार्ज बनाया गया था. अर्चना गुप्ता (प्रदेश महासचिव) को 7 जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, सुरेंद्र पुनिया (प्रदेश महामंत्री) को भी 7 जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी. इस तरह से नई टीम के साथ बीजेपी विपक्ष को चारों खाने चित्त करने में जुटी है.