fbpx

Haryana : जींद में हीटवेव से हड़कंप: तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा, मौसम विभाग ने कहा- गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा

जींद: Haryana में भीषण गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जींद की बात करें तो बीते दिन दिनों से लगातार पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया है. इस बीच लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. तापमान में और ज्यादा इजाफा होगा. वहीं, गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में ही रहना पंसद कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी चुनाव कर्मियों को उठानी पड़ रही है. इन दिनों गर्म हवाओं की गति 21 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. तापमान बढ़ोतरी के कारण चिकित्सकों ने लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है.

 

 

 

 

25 मई तक मौसम शुष्क रहेगा: दिन निकलने के साथ ही सूरज देवता आग उगलने लगता है. हवा की गति तेज होने के चलते सूर्य की किरणें चुभने लगती हैं. रविवार दोपहर के समय सड़कें तथा बाजार पूरी तरह विरान नजर आए. बहुत कम वाहन सड़कों पर नजर आए. मौसम विभाग की मानें तो 25 मई तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच बना रहेगा. वहीं, हवा की गति 15 से 19 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रहने की संभावना है. इसके अलावा, बार-बार पानी पीना चाहिए. यदि व्यक्ति डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया तो यह खतरनाक होगा. गर्मी लगने के कारण लोग बीमार हो सकते हैं.

 

 

 

गर्मी से ऐसे करें बचाव: नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि पिछले तीन दिन से तापमान 44 डिग्री रह रहा है. इसका असर स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी को देखते हुए धूप में निकलने से बचाव जरूरी है. धूप में निकलते समय पूरा शरीर कपड़ों से ढका रहना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए. तबीयत खराब होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए. उधर, मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.

 

Leave a Comment