fbpx

Haryana Flood News : एयरफोर्स के माध्यम से पहुंचाई जा रही लोगों को राहत सामग्री

Haryana Flood News : हाल ही में एक बड़ी खबर हरियाणा से सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि हरियाणा के अंबाला में बाढ़ की स्थिति लगातार बनी हुई है। जलभराव वाले क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आर्मी, एनडीआरएफ,एसडीआरफ से सहयोग लेने के साथ ही अब एयरफोर्स की मदद लेनी शुरू कर दी है इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. शालीन ने बताया कि गांव बॉम्बे में आज जिला प्रशासन ने एयरफोर्स की सहायता से खाद्य सामग्री, पानी, टोर्च, तिरपाल, मोमबत्ती आदि जरूरी सामान भेजकर राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

Haryana

वहीँ दूसरी ओर उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बोट नहीं जा सकती है, उनमें एयरफोर्स की मदद ली जा रही है। उपायुक्त ने कहा है कि जिला प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद के लिए जो भी जरूरी कदम है वह उठा रहा है और हर संभव सहायता कर रहा है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे इस प्राकृतिक आपदा के समय धैर्य बनाए रखें सरकार व प्रशासन आपकी सहायता के लिए तत्प्रता से कार्य कर रहा है।

Haryana

हालाँकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को तीन दिनों की लगातार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वाले परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नाव के साथ साथ एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर के जरिये भी गांव-गांव भोजन पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने जिलों में माली नुकसान का आकलन करें। जिन गरीब परिवारों के घरों का नुकसान हुआ है, उन्हें तुरंत सरकार की ओर से मदद पहुंचाई जाएगी।

Leave a Comment