Haryana बृजभूषण शरण के बयान पर बजरंग पूनिया ने जवाब दिया देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है. यह विनेश का पदक नहीं था. यह 140 करोड़ भारतीयों का पदक था. विनेश के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या वे देशभक्त हैं?
Haryana:कुरुक्षेत्र के गांव में एक साथ 8 चिताऐं जलीं
Haryana इससे पहले बृजभूषण सिंह ने फोगाट के अयोग्य होने पर कहा था कि वह खुश हैं. उनके इस सवाल पर पूनिया ने कहा कि हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं, वे हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं. वे लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं. पूनिया ने कहा कि हमने कभी नहीं बताया कि किस पहलवान के साथ छेड़छाड़ हुई. उसने विनेश का नाम लेकर अपराध किया है.
Haryanaअगर लड़कियों में थप्पड़ मारने की हिम्मत होती तो आपको बहुत थप्पड़ लगते.
पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि बृजभूषण चोरी से लेकर देशद्रोह तक का हिस्ट्रीशीटर है. देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है. यह विनेश का पदक नहीं था. यह 140 करोड़ भारतीयों का पदक था.
पूनिया ने कहा कि बृजभूषण शरण का बीजेपी समर्थन कर रही है. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने तय किया था कि हममें से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा.
Haryanaअब पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है. मेरे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया,
मुझे डोप के आरोपों में प्रतिबंधित कर दिया गया. पूनिया ने साक्षी मलिक पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक हमारे साथ हैं. हम तीनों साथ हैं. हम अभी भी खेल में हैं. हम तीनों ने मिलकर जो लड़ाई शुरू की है, उसे हम खत्म करेंगे. साक्षी का फैसला राजनीति में न आने का था
Haryana लोगों को तय करना है कि वे आरोपियों के साथ खड़े होना चाहते हैं या अपनी बेटियों के साथ
Haryanaपूनिया ने कहा कि विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. हमारे मुश्किल दिनों में कांग्रेस हमारे साथ खड़ी रही. इसके अलावा आप और अन्य विपक्षी दल भी हमारे साथ खड़े रहे. आप के साथ गठबंधन पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा, लेकिन इंडिया गठबंधन को मिलकर लड़ना चाहिए.
पूनिया ने कहा कि मैं खट्टर जी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप बृजभूषण के साथ हैं? जब मेडल जीतती है तभी आपकी बेटी होती है? हम विधानसभा और संसद में जंतर-मंतर में मुद्दे उठाते थे. महिला पहलवानों के लिए कानूनी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के हकदार हैं
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com