हिसार। Haryana : यौन प्रताड़ना से लेकर छेड़छाड़ आरोप में फंसे गुरुजी की कुंडली शिक्षा विभाग खंगालने जा रहा है। इसके लिए 2012 से लेकर अगस्त 2025 तक संबंधित मामले पर फाइलें भी जुटाई जाएंगी। खास बात है कि उपरोक्त मामलों पर स्कूल में बनाई गई इंटरनल कमेटी व स्कूल सेफ्टी की रिपोर्ट भी मांगी है। जिसमें कुल केस कितने दर्ज हुए, सच कितने, झूठ कितने, कितने आरोपित शिक्षकों के ट्रांसफर व कितने सस्पेंड किए गए शामिल हैं।
स्वच्छता में Haryana बनेगा नंबर 1, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुरू की शहरों की रैंकिंग
Haryana स्कूल में बनाई गई इंटरनल कमेटी व स्कूल सेफ्टी की रिपोर्ट भी मांगी
यहां तक की शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कितने मामले उपरोक्त दोनों कमेटियों में दर्ज हुए और कितने मामले पुलिस में गए और कितनों पर एफआईआर दर्ज हुई विषयों पर भी जानकारी मांगी गई है। इसी माह हर हाल में उपरोक्त बिंदुओं पर रिपोर्ट मुख्यालय भेजनी होगी। ताकि उच्च अधिकारियों की तरफ से उपरोक्त मामलों को लेकर कदम उठाया जा सकें।

