चंडीगढ़। Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में ग्रुप-डी के लगभग 7500 पदों पर शीघ्र ही जॉइनिंग करवाई जाएगी। यह जानकारी उन्होंने हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराने के लिए आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
Haryana में इन विभागों में होंगी 6304 नई भर्तियां, कैबिनेट ने दी मंजूरी
सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष सीईटी परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख 48 हजार युवाओं ने पंजीकरण करवाया है, जो पिछले वर्ष के 11 लाख की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने स्वीकार किया कि सरल पोर्टल के सर्वर पर अधिक लोड होने के कारण कुछ दिक्कतें आई थीं, फिर भी 3 लाख से अधिक बीसी-ए व बी और लगभग 3 लाख अनुसूचित जाति के युवाओं ने पोर्टल से जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सीईटी के लिए पंजीकरण किया है।
Haryana मुख्यमंत्री ने उन युवाओं को बड़ी राहत देते हुए कहा कि जो उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए हैं, वे भी परीक्षा दे सकेंगे, और अन्य प्रक्रियाएं साथ-साथ पूरी कर ली जाएंगी। एक अन्य प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी मौजूदा आवश्यकताओं के अनुरूप अपने-अपने विभागों के पदों का युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) कर मांगपत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को भेजें।
Haryana ने उन युवाओं को बड़ी राहत देते हुए कहा कि जो उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए हैं, वे भी परीक्षा दे सकेंगे
उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ पद ऐसे हैं जिनकी आज आवश्यकता नहीं है, जबकि कुछ नए पद भी सृजित किए जाने हैं जिनकी वर्तमान समय में जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के विद्यार्थियों की चल रही हड़ताल के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने छात्रों से राजनीतिक दलों के बहकावे में न आने की अपील की। उन्होंने कहा, “वे सब हमारे बच्चे हैं, यह उनकी पढ़ाई का समय है।”

