Haldwani। निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को आबकारी टीम ने लामाचौड़ में घर में छापा मारा। इस दौरान बच्चों ने टीम को बता दिया कि उनकी मां शराब बेचती है और शराब को बेड के अंदर छिपाकर रखा गया है।
बेड खोला तो होश उड़ गए
टीम ने बच्चों के बताने पर बेड खोला तो होश उड़ गए। बेड में अलग रैक बनाकर देसी व कच्ची शराब के पाउच छिपाए थे। टीम ने कार्रवाई पूरी होने के बाद बच्चों को टॉफी खिलाई और आरोपित को गिरफ्तार कर लौट आई।