Gurugram में 21 वर्षीय चिकित्सा सहायक ने एक आवासीय सोसायटी की इमारत की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बिहार की मूल निवासी जूली चिकित्सा सहायक के तौर पर काम करती थी और एक बुजुर्ग दंपति की सहायता रही थी, जिनका बेटा विदेश में रहता है। पुलिस ने बताया कि एक दिसंबर को रात करीब 8:30 बजे उसने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया, मृतका के परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसका शव उन्हें सौंप दिया गया है और जांच जारी है।
Gurugram : चिकित्सा सहायक ने इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई, मौत
Gurugram में 21 वर्षीय चिकित्सा सहायक ने एक आवासीय सोसायटी की इमारत की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो …