fbpx

Batala थाने पर ग्रेनेड हमला, धमाका होने से बचा

Batala। पंजाब में पुलिस थानों को निशाना बनाने के लिए उन पर ग्रेनेड या आइइडी फेंकने का सिलसिला जारी है। अब वीरवार रात गुरदासपुर जिले के Batala में घनिए के बांगर थाने पर ग्रेनेड फेंका गया। राहत की बात यह रही कि फेंके गए ग्रेनेड में धमाका नहीं हुआ जिससे नुकसान होने से बच गया।

 

 

 

गत 20 दिन में राज्य में चार अन्य थानों पर भी इसी प्रकार रात के समय धमाका करने वाले उपकरण फेंके गए। इनमें से अमृतसर के बंद थाने व मजीठा थाने में धमाके हुए जबकि दो थाने ग्रेनेड नहीं फटने से बच गए। घनिए के बांगर थाने पर फेंके गए ग्रेनेड को सूत्र ‘ग्रेनेड जैसी वस्तु’ बता रहे हैं।

Leave a Comment