डीएम के निरीक्षण में बंद मिला सरकारी स्कूल, होगी कार्रवाई

डीएम के निरीक्षण में बंद मिला सरकारी स्कूल, होगी कार्रवाई

बदायूं। ब्लॉक कादरचौक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सदाठेर व प्रेमी नगला का डीएम ने औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विधालय सदाठेर बंद मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए, वहीं प्रेमी नगला में बाउंड्रीवॉल टूटी देख उनका पारा चढ़ गया। आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से आख्या तलब की है।

प्राथमिक विद्यालय सदाठेर बंद मिलने के बाद डीएम मनोज कुमार ने आसपास के लोगों को बुलाकर उनके बात की। ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय के खुलने और बंद होने का कोई समय नहीं। डीएम ने पूरे स्टाफ पर कार्रवाई के निर्देश बीएसए स्वाति भारती को दिए।इसके बाद प्रेमी नगला के विद्यालय में उन्होंने बच्चों से वार्ता कर शिक्षा के स्तर को जाना। विभिन्न विषयों पर सवाल किए। सही उत्तर मिलने पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बाउंड्रीवॉल ठीक कराने के साथ ही साफ सफाई, प्रकाश, मध्याह्न भोजन की व्यवस्था देखी। आंगनबाड़ी केंद्र के समय से पूर्व बंद मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी से आख्या देने को कहा।र अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Leave a Comment