भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार जनसभा में जाना मुस्लिम परिवार को पड़ गया भारी…

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार जनसभा में जाना मुस्लिम परिवार को पड़ गया भारी… सपा समर्थको ने घर पहुंचकर की गाली-गलौज मारपीट तथा जान…

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार जनसभा में जाना मुस्लिम परिवार को पड़ गया भारी…

सपा समर्थको ने घर पहुंचकर की गाली-गलौज मारपीट तथा जान से मार देने की दी धमकी-

बदायूं।थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम ददमई में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में ग्राम में हुई चुनाव प्रचार सभा में भाग लेने के लिए क्षेत्रीय भाजपा विधायक समर्थक एक मुस्लिम परिवार पहुंच गया सभा के बाद जैसे ही उपरोक्त परिवार घर पहुंचा सपा समर्थको ने मुस्लिम भाजपा समर्थक परिवार पर लाठी-डंडा एवं घातक शास्त्रों से हमला बोलते हुए गाली-गलौज करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा पीड़ित परिवार ने जैसे तैसे छिपकर अपनी जान बचाई तथा थाना बिनावर पहुंचकर मामले की चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम ददमई निवासी मुन्ने पुत्र निशार ने बताया वह भाजपा समर्थक है तथा ग्राम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में होने वाली चुनाव प्रचार जनसभा में भाजपा नगर विधायक महेश गुप्ता को सुनने के लिए वह सभा स्थल पर गया था।जहां घर के पड़ोसी अरमान अली, सरवर अली पुत्रगण अमजद अली बदलू, समसुल पुत्रगण असदुद्दीन ने उसे देख लिया जैसे ही सभा समाप्त होने के उपरांत वह घर पहुंचा तो उपरोक्त लोग लाठी डंडे एवं घातक शस्त्र लेकर एक राय होकर टूट पड़े तथा लोगों को दूर-दूर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।परिवार के लोग हमलावरों की चुंगल से जैसे तैसे निकालकर जान बचाने के लिए छिप गए तो हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।

सपा समर्थक हमलावरो के हमले से परिवार के कई लोग घायल हो गए हैं।पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर भेजा है।पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्र सपा लोकसभा प्रत्याशी समर्थको के विरुद्ध धारा 323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।इधर पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस से सुरक्षा के बंदोबस्त कराए जाने की मांग भी की हैंl
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *