युवती ने पति के उत्पीड़न की माता-पिता से की शिकायत

युवती ने पति के उत्पीड़न की माता-पिता से की शिकायत

पति को पिता ने गाली….गलौज कर घर जाकर दी जान से मारने की धमकी

सहसवान।नगर के मोहल्ला सहवाजपुर निवासी एक दामाद ने ससुर के विरुद्ध घर पहुंच कर गाली-गलौज एवं जान से मार देने की धमकी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी राशिद पुत्र साकिर ने बताया कि उसकी पत्नी हिना अपने माता-पिता से झूठी शिकायतें करके उसे गाली गलौज दिलाती रहती है।जिसके कारण वह काफी परेशान हैं।मेरी पत्नी हिना ने मेरे ससुर चमन खां पुत्र अब्दुल हमीद से एक बार फिर झूठी शिकायत कर दी जिस पर मेरे ससुर चमन का मेरे घर आ गए मैं दरवाजे पर खड़ा था।आते ही गाली गलौज करने लगे मैंने जब विरोध किया तो वह जान से मार देने की धमकी देकर भाग गएlदामाद ने ससुर के विरुद्ध धारा 504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Comment