खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा, बढ़ेंगी दुश्वारियां..
बदायू। बैराजों से कल शुक्रवार को सवा तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से कछला में गंगा खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर बही। आने वाले 24 घंटे में इसमें इजाफा होने की उम्मीद है।
पहाड़ों पर होने वाली बारिश का असर गंगा में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। बैराजों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, इसकी वजह से गंगा का जलस्तर खतरे की निशान से ऊपर है। शुक्रवार को कछला में गंगा का जलस्तर 162.25 मीटर रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जो खतरे के निशान से 25 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। शुक्रवार को नरौरा से 128716 क्यूसेक, बिजनौर से 122816 क्यूसेक व हरिद्वार से 88007 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। ऐसे में गंगा नदी किनारे बसे गांवों के लोगाें की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा ने संबंधित एसडीएम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि वहां पर रहने वाले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, अगर कहीं पर नाव की जरूरत पड़े, तो तुरंत मुहैया कराई जाए, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो, स्थानीय लोगों से भी संपर्क बनाए रखें।समर इंडिया..