तीतर लड़ाकर जुआ खेलते तीन जुआरी गिरफ्तार-

तीतर लड़ाकर जुआ खेलते तीन जुआरी गिरफ्तार- पुलिस ने 3950 नकदी तथा दो पिंजरों में बंद चार तीतर किए बरामद रिपोर्ट – एस.पी सैनी सहसवान।…

तीतर लड़ाकर जुआ खेलते तीन जुआरी गिरफ्तार-

पुलिस ने 3950 नकदी तथा दो पिंजरों में बंद चार तीतर किए बरामद

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। थाना कोतवाली पुलिस के अंतर्गत सहसवान कछला मार्ग पर स्थित पैरामेडिकल पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्राम बक्सर के जंगल में तीतर पक्षी से जुआ खेलते हुए तीन जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया तथा जुआ के फड से 3950 की नकदी बरामद कर दो पिंजरे में कैद चार  तीतर को हिरासत मे ले लिया पुलिस ने तीन जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जी के अंतर्गत अपराध पंजीकृत करके अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कियाl

जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार को जानकारी मिली पैरामेडिकल पुलिस चौकी के निकट ग्राम बक्सर खालसा के जंगल में तालाब के पास कुछ लोग तीतर लड़ाकर जुआ खेल रहे हैं।जिस पर पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी करके अजीज अहमद पुत्र सकुर अहमद निवासी भीकमपुर बेला थाना कोतवाली सहसवान मुस्ताक खान पुत्र घासी खान निवासी सराय रामदास थाना मुजरिया मुनेंद्र पाल पुत्र रामपाल ग्राम हुसैनपुर थाना कोतवाली उझानी को गिरफ्तार कर लिया। जिनके जुआ के फड़ से 3950 की नकदी बरामद कर दो पिंजरे में कैद चार तीतर हिरासत में ले लिए उपरोक्त जुआरियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *