fbpx

Mushtaq – Sunil Pal अपहरण मामले में सार्थक चौधरी का सफर खत्म

बिजनौर। बॉलीवुड अभिनेता Mushtaq – Sunil Pal के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में फरार चल रहा पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की बुलंदशहर से बिजनौर पुलिस और एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस उस तक पहुंची है।
पुलिस लवीपाल के साथ-साथ सार्थक चौधरी समेत अन्य लोगों की तलाश का रही है। शुक्रवार को एसटीएफ और स्वाट टीम ने सार्थक को बुलंदशहर से दबोच लिया है। वह कई दिन से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था। दो दिन से बुलंदशहर में ठिकाना बनाए हुआ था। शुक्रवार तड़के एसटीएफ मेरठ और बिजनैर पुलिस ने बुलंदहशर के एक मकान से उसे पकड़ लिया। इस दौरान छत के पीछे से कूदकर भागने का प्रयास किया। पुलिस की टीम गोपनीय जगह लेकर जाकर पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Comment